नई दिल्ली, मई 25 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने रविवार दिन में रोहिणी विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीन मनोरंजन केंद्रों का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक अनुभव के स्तंभ हैं और सरकार उनकी सुरक्षा व भलाई के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार है और उनका अनुभव समाज के लिए एक अनमोल धरोहर है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार शहर में कई वृद्धाश्रम एवं मनोरंजन केन्द्र संचालित कर रही है। वरिष्ठ नागरिकों को डीटीसी बसों में यात्रा रियायतें प्राप्त हैं और दिल्ली सरकार के अस्पतालों में उनके इलाज को प्राथमिकता दी जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...