जामताड़ा, मई 28 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। विधानसभा अध्यक्ष सह नाला विधायक रविंद्र नाथ महतो ने फतेहपुर में एकलव्य विद्यालय के कर्मचारी आवास निर्माण कार्य का शिलान्यास किया बुधवार को उन्होंने नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया मौके पर उन्होंने कहा कि कर्मचारी आवास बन जाने से यहां के शिक्षकों को परेशानी नहीं होगी वह बेहतर ढंग से अवसान कर सकेंगे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की तथा शिक्षकों की समस्याओं को सुना और समाधान करने की बात कही। मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...