जामताड़ा, दिसम्बर 14 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। नाला प्रखंड के मलांचा पहाड़ पर नेचर पार्क का रविवार को उद्घाटन किया गया। विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने नेचर पार्क का नारियल फोड़कर तथा फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया और कहा कि मलांचा पहाड़ को और विकसित किया जाएगा ताकि यहां अधिक से अधिक सैलानी आ सके। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में किए जाने वाले विकास कार्यों के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम को कई वक्ताओं ने संबोधित किया। इस दौरान डीएफओ सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...