जामताड़ा, नवम्बर 10 -- विधानसभा अध्यक्ष ने किया अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण कार्य का शिलान्यास कुंडहित, प्रतिनिधि। कुंडहित प्रखंड में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार विधिक जागरूकता शिविरों के आयोजन का सिलसिला जारी है। रविवार को प्रखंड के खजुरी पंचायत अंतर्गत रसूनपुर और चयनपुर गांव में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित पारा लीगल वालंटियरों ने बताया कि झालसा के द्वारा प्रत्येक बुधवार और रविवार को कानूनी जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कानूनी जानकारी दिया जा रहा है। शिविर के दौरान पारा लीगल वॉलिंटियरों द्वारा प्रखंड परिसर मे उपस्थित लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा मिलने वाले निशुल्क सहायता के साथ साथ बाल अत्याचार, बाल हिंसा, यौन उत्पीड़न,...