कानपुर, नवम्बर 16 -- कानपुर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर विधानसभा अध्यक्ष सतीष महाना के नेतृत्व में एकता यात्रा आयोजित की गई। कालपुर से शुरू होकर एकता यात्रा यशोदा नगर, रवींद्र नगर, रामादेवी चौराहा, हरजेंदर नगर, शिवकटरा होते हुए यात्रा का सरसौल में समापन हुआ। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के बाद देश को बांटने की कोशिश की गई। सरदार पटेल के देश के बंटवारा रोकने के विरोध व देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए किए गए योगदानों को याद किया। एकता यात्रा में भापजाइयों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। प्रमुख रूप से दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, विजय शंकर अवस्थी, वीडी राम, विनय मिश्रा, सुरेंद्र अवस्थी, संजय तिवारी, पवन दीक्षित, सुमित कश्यप, नंदू शुक्ला, अनीता परमार, लक्ष्मी नारायण, दीप्ति और सोनू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...