नई दिल्ली, मई 22 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष और रोहिणी से विधायक विजेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में गुरुवार को भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह यात्रा केवल उत्सव नहीं बल्कि एक प्रेरणा है कि हम सभी अपने अंदर अनुशासन, बलिदान और देशभक्ति के उन मूल्यों को आत्मसात करें जिनका प्रतिरूप हमारी सेना है। ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता को समर्पित यात्रा का शुभारंभ सेक्टर-14 स्थित महेश्वरी अपार्टमेंट से हुआ और विभिन्न स्थलों से गुजरते हुए यात्रा प्रशांत विहार के सेंट्रल मार्केट में समाप्त हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...