नई दिल्ली, जुलाई 6 -- नई दिल्ली। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर हो रहे खर्च पर सवाल उठाए हैं। रविवार को जारी बयान में उन्होंने दावा करते हुए आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष के सरकारी आवास पर अब तक 2.35 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च किया जा चुका है। यादव ने आरोप लगाया कि इसमें से 94 लाख रुपये सिर्फ शौचालय और स्नान गृह के नवीनीकरण पर ही खर्च हुए हैं। उन्होंने कहा उनके आवास पर शाही नवीनीकरण हो रहा है। यादव ने आशंका जताई कि यह खर्च पूर्व में कथित शीशमहल की तरह धीरे-धीरे कई गुना बढ़ सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...