नैनीताल, अप्रैल 25 -- नैनीताल। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण नैनीताल व अल्मोड़ा जिले के भ्रमण पर आ रहीं हैं। उनके निजी सचिव चंद्रेश गौड़ ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष आज (26 अप्रैल) को शाम साढ़े तीन बजे रामनगर स्थित लोनिवि गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से शिष्टाचार भेंट करेंगी। शाम साढ़े पांच बजे मदन माहेश्वरी से उनके आवास पर भेंट करेंगी, शाम साढ़े छह बजे गर्जिया माता मंदिर के दर्शन और पूजा अर्चना करेंगी। 27 अप्रैल की सुबह साढ़े आठ बजे रामनगर से रानीखेत रवाना होंगी। 28 को वे रानीखेत में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर सुबह 10 बजे कैंची धाम दर्शन करेंगी। वहीं, दोपहर साढ़े 12 बजे नैनीताल क्लब में कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...