मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। विधानसभा चुनाव को देखते हुए एनडीए आगामी 23 अगस्त से कार्यकर्ता सम्मेलन करेगा। एक महीने तक चलनेवाले इन सम्मेलनों का आयोजन सात चरणों में आगामी 23 सितंबर तक होगा। इनमें अलग-अलग प्रमंडलों में एक दिन में 14-14 विधानसभाओं से राजग के विभिन्न घटक दलों के कार्यकर्ता जुटेंगे। इसको लेकर प्रदेश मुख्यालय से सभी घटक दलों के शीर्ष नेतृत्व ने जिला इकाईयों को पत्र लिखा है। भाजपा के प्रदेश सह प्रवक्ता प्रभात मालाकार ने बताया कि घटक दलों के सभी जिलाध्यक्षों को तैयारियां करने का निर्देश दिया गया है। उनको कार्यकर्ताओं को चयनित कर निर्धारित तिथि को प्रमंडलीय मुख्यालयों को भेजने को कहा गया है। इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाबा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, संजय झा, विज...