मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 31 -- मुजफ्फरपुर, वसं। विधानसभा चुनाव का सफल एवं सुचारु संचालन करने के लिए जिले में 15 प्रेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इनमें 11 सामान्य, तीन व्यय एवं एक पुलिस प्रेक्षक हैं। गायघाट के लिए सामान्य प्रेक्षक राजकुमार बेनीवाल से जिला अतिथि गृह में 4:00 बजे अपराह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक भेंट की जा सकती है। उनका मोबाइल नंबर 9031658291 है। औराई के लिए भवानी सिंह खंगारोत से गेस्ट हाउस एनटीपीसी कांटी के कमरा संख्या आठ में मिलने का समय 10:30 बजे पूर्वाह्न से 11:30 बजे पूर्वाह्न तक है। उनका मोबाइल नंबर 9031658292 है। मीनापुर के लिए जेरोमिक जॉर्ज से गेस्ट हाउस एनटीपीसी कांटी के कमरा संख्या चार में मिलने का समय 9:00 बजे पूर्वाह्न से 10:00 बजे पूर्वाह्न तक रखा गया है। इनका मोबाइल नंबर 9031658293 है। बोचहां में अमनवीर सिंह बैंस...