वाराणसी, जून 30 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। विधानमंडल की अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा विमुक्त जातियों से संबंधित संयुक्त समिति ने रविवार को सभापति पलटू राम की अगुवाई में मंडी परिसर की सुविधाओं और विकास कार्यों का जायजा लिया। मंडी स्थल में बने आलू-प्याज के गोदाम के पास बजबजाते कूड़े के ढेर देख समिति के सदस्य नगर निगम और सफाई सुपरवाइजर पर बिफर पड़े। सीवर और जगह-जगह कूड़ा देखने के बाद मंडी उपनिदेशक से जवाब तलब किया। समिति दो दिनी दौरे के अंतिम दिन सुबह 9 बजे ही मंडी पहुंची थी। जिसमें सभापति के साथ विधायक मनोज पारस, डॉ. रागिनी सोनकर, बम्बा राम दिवाकर, सरोज कुरील और समीक्षा अधिकारी अमरेश कुमार यादव थे। पूर्व सूचना पर एडीएम सिटी से लेकर मंडी के अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गए थे। समिति ने सीआरपीएफ कैम्प के पास शेड नम्बर-8 का निरीक्षण क...