लखनऊ, फरवरी 17 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता विधानमंडल सत्र मंगलवार को शुरू हो रहा है। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने मांग की है कि इस सत्र में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा साफ करें कि निजीकरण से जनता को क्या लाभ होगा? राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि पिछले सत्र में ऊर्जा मंत्री ने कहा था कि निजीकरण की प्रक्रिया से इनकार नहीं किया जा सकता है लेकिन उसके बाद से यह प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। अब तो ऊर्जा मंत्री को इसके पीछे की सोच और उसका क्या असर जनता के ऊपर पड़ेगा, उसे साफ कर देना चाहिए। यह जनता का अधिकार भी है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री को सदन में ही यह भी साफ करना चाहिए कि नियामक आयोग से इस मसौदे को अनुमोदित क्यों नहीं करवाया गया। -- शर्तों का उल्लंघन करने पर ग्रेटर नोएडा और आगरा का करार रद हो विद्युत कर...