पटना, जुलाई 21 -- बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को दिवंगत आत्माओं को सदन की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विधानसभा और विधान परिषद में सदन की कार्यवाही के दौरान पूर्व मंत्री शमायले नबी, पूर्व विधान पार्षद लाल बाबू लाल, पूर्व विधायक रामावतार, पूर्व मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक सीपी सिन्हा, पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह एवं पूर्व विधायक चंद्रशेखर दूबे के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। दोनों सदनों में सभी सदस्यों ने खड़े होकर एक मिनट तक मौन रखकर इन दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...