बेगुसराय, जुलाई 23 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। वित्त रहित शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को आरबीएस कॉलेज के शिक्षकों व कर्मियों ने विधान मंडल का घेराव करने पटना पहुंचे। कॉलेज के शिक्षक डॉ. अजित कुमार शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षकों व कर्मियों ने पटना रवाना होने से पूर्व बताया कि संघ के आह्वान पर पिछले आठ वर्षों से लंबित अनुदान का भुगतान करने सहित उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार पेंशन सहित अन्य मांग सरकार को देने की पहल करनी चाहिए। राघवेन्द्र शर्मा, प्रभात चौधरी, दिगंबर झा, प्रो कच्च मिश्रा सहित कई शिक्षक व कर्मी पटना के लिए रवाना हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...