लखनऊ, अगस्त 1 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्य सचिव एसपी गोयल ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह भव्य, परंपरागत व गरिमा के साथ आकर्षक ढंग से आयोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए पहले से ही विधान भवन और सचिवालय की आंतरिक और बाह्य सफाई कराई जाए। पार्किंग से निष्प्रयोज्य वाहनों को हटाया जाए। 14 व 15 अगस्त को लोक निर्माण विभाग एवं पावर कारपोरेशन के साथ समन्वय कर सचिवालय के सभी भवनों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति कराई जाए। मुख्य सचिव बनने के बाद एसपी गोयल ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा में यह निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश की प्रगति, विकसित नगर और गांव की झलक दिखाई जाए। विधान भवन के समक्ष स्थापित स्व. चौधरी चरण सिंह और स्व. गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा सहित अन्य सभी प्रतिमाओं, लॉ...