लखनऊ, फरवरी 24 -- विधानभवन के गेट नंबर पांच पर सोमवार दोपहर बिल्हौर (कानपुर) के बुजुर्ग राकेश दुबे और उनकी पत्नी निर्मला ने आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस कर्मियों ने तत्परता से दोनों को बचा लिया। पूछताछ में दंपति ने लापता बेटी की बरामदगी के मामले में बिल्हौर थाने की पुलिस पर लापरवाही और संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। राकेश दुबे ने बताया कि वह मूल रूप से बिल्हौर के मान निवादा के रहने वाले हैं। सितंबर 2024 में बेटी लापता हो गई थी। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। कुछ लोगों पर बेटी को गायब करने की आशंका भी जताई थी। पुलिस ने किसी भी संदिग्ध से पूछताछ नहीं की, न ही बेटी की अब तक खोजबीन की। कई अफसरों से न्याय की गुहार लगाई पर कुछ नहीं हुआ। उधर, संदिग्ध आरोपित आए दिन धमकी दे रहे हैं। दोपहर म...