लखनऊ, अप्रैल 25 -- सीतापुर मिश्रिख स्टेशन रोड के रहने वाले रामजी अवस्थी ने शुक्रवार दोपहर विधानभवन गेट नंबर एक और दो के बीच आत्मदाह का प्रयास किया। बाइक पर बैठे बैठे उसने खुद पर पेट्रोल की बोतल उड़ेल ली। यह देख दौड़े आत्मदाह बचाव दल ने युवक के माचिस जलाने से पहले उसे दौड़कर पकड़ लिया। युवक का पत्नी से विवाद चल रहा है। रामजी अवस्थी ने पारा थाने की पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस की पूछताछ में रामजी अवस्थी ने बताया कि वह यहां सुशांत गोल्फ सिटी में रहता है। आरोप लगाया कि पत्नी कई लोगों के बहकावे में है। पत्नी और कुछ अन्य लोगों की मिली भगत से पारा पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आए दिन परेशान करती है। पत्नी, साले और उनके संपर्क में रहने वाले चार अन्य लोगों के खिलाफ पारा थाने में तहरीर दी। पुलिस ने उस पर कोई कार्रव...