लखनऊ, मई 15 -- विधानभवन के पीछे का रास्ता 19 मई तक बंद रहेगा। इस दौरान विधानभवन गेट नं.07 से होकर जाने वाली क्षतिग्रस्त मुख्य पाइपलाइन की मरम्मत की जाएगी। इसके लिए डीएसओ चौराहा से सिसेंडी तिराहा के बीच का आवागमन गुरुवार से बंद हो गया। इस दौरान यातायात बदले रूट से चलेगा। - बन्दरियाबाग चौराहा की तरफ से डीएसओ चौराहा होकर सिसेण्डी तिराहा की ओर जाने वाला सामान्य यातायात लालबत्ती चौराहा, एनेक्सी तिराहा, सिसेण्डी तिराहा होकर अथवा डीएसओ चौराहा, हजतरतगंज चौराहा, रायल होटल चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। - रायल होटल चौराहा से सिसेण्डी तिराहा होते हुये डीएसओ चौराहा की ओर जाने वाला सामान्य यातायात सिसेण्डी तिराहा, एनेक्सी तिराहा, लालबत्ती चौराहा अथवा रायल होटल चौराहा से हजरतगज चौराहा, डीएसओ चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सके...