पटना, मार्च 6 -- विधान परिषद में गुरुवार को शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने का मुद्दा उठा। जदयू एमएलसी संजीव कुमार सिंह ने मामला उठाते हुए कहा कि होली नजदीक है। बावजूद पिछले दो माह से शिक्षकों को वेतन नहीं मिल रहा है। कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा, बीएन मंडल मधेपुरा, पूर्णिया विश्विवद्यालय, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा सहित नियोजित और माध्यमिक शिक्षकों को वेतन नहीं दिया गया है। इससे शिक्षकों के परिवार को परेशानी हो रही है। इस पर वित्तमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इसकी समीक्षा करवा लेता हूं। वहीं, भाजपा एमएलसी संजय मयूख ने चंडी में महिला के पैर में नौ कील ठोककर हत्या का मामला उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...