पटना, जून 18 -- विधान परिषद की गोपनीय शाखा के कंप्यूटर से महत्वपूर्ण फाइल और डाटा मिटाने या उसकी चोरी मामले की जांच को लेकर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। इस आठ सदस्यीय एसआईटी का नेतृत्व ईओयू के एसपी (साइबर, प्रशिक्षण, पोर्टल एवं समन्वय) डी अमरकेश करेंगे। ईओयू के मुताबिक, इस एसआईटी का गठन त्वरित एवं विशिष्ट अनुसंधान के उद्देश्य से किया गया है। यह टीम अनुसंधान के दौरान साक्ष्य संग्रहण के साथ ही मामले के नामजद आरोपियों को अभियुक्त बनाये जाने के उद्देश्य से सत्यापन का भी काम करेगी। ईओयू के डीआईजी (साइबर) संजय कुमार को इस केस की नियमित मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। मालूम हो कि इस मामले में विधान परिषद के उप सचिव के आवेदन पर 9 जून 2025 को ईओयू में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। विधान परिषद की संबंधित प्रश...