देवघर, अगस्त 8 -- देवघर। मोहनपुर थाना के ठाढ़ी कल्होड़िया गांव निवासी 30 वर्षीय चंपा देवी ने थाना में आवेदन देकर 4 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया कि वर्ष- 2013 में पति जागेश्वर महतो की मौत हो गई है। उसके बाद दो देवर लखी महतो, मुकेश महतो ने घर से भगाने के लिए प्रताड़ित करने लगे। बराबर महिला के साथ गाली-ग्लौज कर मारपीट करते रहते हैं। यह भी बताया है कि उसे तीन बेटी, एक बेटा है। तीनों बेटी की देखभाल स्वयं करती है। 30 जुलाई को समय करीब 6 बजे शाम को देवर लखी महतो के पुत्र निरंजन यादव, नितेश यादव, गुंजरी देवी उर्फ गीता देवी ने मारपीट कर घर से निकाल दिया, जिससे गंभीर रुप से घायल हो गई है। इलाज के बाद प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...