लखनऊ, नवम्बर 12 -- काकोरी। काकोरी में विधवा महिला से रिश्ते के देवर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक, पीड़िता सास-ससुर के साथ गांव में रहती है। मंगलवार शाम वह छत पर कपड़े सुखाने गई थी। इसी दौरान घर के बाहर दरवाजे से आवाज आने पर जब उसने देखा कि गांव का पिंकू उसके कमरे में खड़ा था। महिला का मोबाइल फोन खिड़की पर से आरोपी ने उठा लिया। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे पकड़कर जबरन छेड़छाड़ करने की कोशिश की। किसी तरह खुद को छुड़ाकर महिला बाहर भागी और आरोपी को कमरे में बंद कर शोर मचा दिया। पड़ोसी और परिजन मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। काकोरी थाना प्रभारी सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गय...