रामपुर, जनवरी 10 -- जनपद में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है। एक शख्स ने अपनी विधवा साली के साथ अवैध संबंधों के चलते पैदा हुए मासूम को महज 20 हजार रुपये के अस्पताल के बिल के लिए बेच दिया। इस शर्मनाक हकीकत का खुलासा तब हुआ जब आरोपी की पत्नी ने अपने मायके में पति को कमरे में बंद कर हंगामा शुरू किया। पुलिस ने आरोपी का शांतिभंग में चालान किया है, जबकि मासूम की तलाश जारी है। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। आरोपी युवक का अपनी काशीपुर निवासी विधवा साली के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। पत्नी के विरोध के बावजूद उसने संबंध खत्म नहीं किए। हाल ही में आरोपी ने अपनी गर्भवती साली को स्वार के एक निजी अस्पताल में 'पत्नी' बताकर भर्ती कराया। वहां ऑपरेशन से बेटे का जन्म...