बदायूं, सितम्बर 23 -- बिसौली, संवाददाता। चार साल से चल रहे इश्क में रविवार की रात को मिलने आए प्रेमी को विधवा ने कमरे में बंद कर लिया। निकाह की कसम खाने के बाद ही उसे छोड़ा गया, लेकिन बाहर निकलते ही आशिक अपने वायदे से मुकर गया। इसके बाद विधवा थाने पहुंची। मुकदमा दर्ज होने के डर से आशिक अंततः निकाह के लिए राजी हो गया। बिसौली कोतवाली के एक मोहल्ले की है। जैसे ही युवक की मौत हुई एक आशिक ने विधवा के घर आना शुरू कर दिया। दोनों के बीच प्रेम संबंध परवान चढ़ने लगे, लेकिन मोहल्ले वालों की निगाह में यह खटकने लगा। विधवा भी अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आशिक से निकाह करना चाहती थी। रविवार की रात जैसे रोजाना होता है, आशिक अपनी प्रेमिका से मिलने घर पहुंच गया। यह देखकर मोहल्ले वाले भी इकट्ठा हो गए। विधवा ने प्रेमी को कमरे में बंद कर लिया और निकाह ...