मोतिहारी, अगस्त 18 -- सिकरहना। ढाका में एक विधवा महिला के साथ हथियार के बल पर दुष्कर्म का प्रयास किया गया। इसको लेकर महिला ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई गयी है। इसमें उसने आरोप लगाया है कि उनके दुकान में सामान खरीदने के लिए आनेवाले प्रमोद साह उनपर गलत नीयत रखते थे। शुक्रवार की रात्रि वे उनके घर में प्रवेश कर गए और विरोध करने पर कट्टे के बल पर दुष्कर्म का प्रयास किये। हल्ला करने पर वे भाग गए। शनिवार को आरोपी अपने पुत्र व रिश्तेदार के साथ आये और गाली गलौज करते हुए मारपीट का प्रयास करने लगे। हल्ला पर जब घरवाले आये तो वे लोग भागने लगे, जिसमें आरोपी प्रमोद साह पकड़ा गया। जिसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...