कुशीनगर, जून 9 -- कुशीनगर। पडरौना तहसील क्षेत्र के ग्राम दमवतिया निवासी विधवा कालिंदी तिवारी पत्नी स्व. वीरेन्द्र तिवारी ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंप रजिस्टर्ड बैनामे की भूमि पर बगल के एक व्यक्ति द्वारा जबरन कब्जा करने का आरोप लगाते हुये न्याय की गुहार लगायी है। जिलाधिकारी को सौंपे पत्रक में कालिंदी तिवारी ने बताया कि वर्ष 2012 में पडरौना तहसील के ग्राम बेलवा मिश्र में मुख्य मार्ग एनएच 28 बी से सटे 0.032 हेक्टेअर जमीन बैनामा लिया था। राजस्व अभिलेख में मेरा नाम दर्ज है। जमीन के बगल में स्थित एक व्यक्ति द्वारा जबरन जोतवा कर कब्जा कर लिया है। जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए एसडीएम पडरौना से कई बार लिखित व व्यक्तिगत अनुरोध कर चुकी हूं, लेकिन वहां से कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। लेखपाल व राजस्व निरीक्षक जमीन की पैमाईश के लिए बगलगीर को बार बार ...