पिथौरागढ़, अगस्त 19 -- पिथौरागढ़। गंगोलीहाट से पिथौरागढ़ पहुंचकर एक विधवा महिला ने एक व्यक्ति पर भूमि कब्जा करने का आरोप लगाया है। मंगलवार को हाट पट्टी निवासी चंपा ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया। बताया कि उनकी पैत्रक भूमि का बंटवारा नहीं हुआ है। एक व्यक्ति उनकी नाप भूमि को बेच रहा है। कहा कि सड़क निर्माण के दौरान मिले मुआवजे को भी संबंधित ने हड़प लिया है। बताया कि महिला आयोग सहित अन्य जगहों पर उन्होंने इस संबध में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...