मेरठ, दिसम्बर 12 -- रोहटा। रोहटा थाना क्षेत्र के चिंदौड़ी गांव में घर की दीवार में रोशनदान लगाने को लेकर विधवा महिला ने बेटे बहू पर मारपीट का आरोप लगाकर तहरीर दी है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई को कहा। चिंदौड़ी निवासी महिला गन्नी पत्नी रुस्तम ने बताया कि उसका बेटा ओर बहू उससे रंजिश रखते हैं। जिसकों लेकर उसके साथ मारपीट करते हैं। गुरुवार दोपहर को भी आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। पीड़िता ने तहरीर देकर करवाई की मांग की हैं। थाना प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि दो भाइयों के बीच दीवार में रोशनदान लगाने को लेकर विवाद चला आ रहा है जांच के बाद कारवाही की जाएगी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...