रामपुर, दिसम्बर 1 -- थाना क्षेत्र हुसैनगंज निकट जनकपुर गांव निवासी विधवा महिला शकीना ने शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि रविवार सुबह अपने घर के दरवाजे पर झाड़ू लगा रही थी। इस दौरान गांव के पांच लोग घर में घुस आए और गाली गलौज करने लगे। वहीं, विरोध करने पर मारा पीटा और अव्यवहार किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि घायलों का मेडिकल कराया गया है। तहरीर मिल गई है, मुकदमा लिखा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...