बुलंदशहर, मई 27 -- शिकारपुर क्षेत्र की एक विधवा महिला ने पति की मौत के बाद उसे परेशान करने और जबरन मकान खाली करने के लिए मारपीट करने एवं धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले में एसएसपी से शिकायत की गई है। शिकारपुर के एक मोहल्ला निवासी पीड़िता महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके फौजी पति की जून 2024 को मृत्यु हो गई थी। आरोप है कि पति की मृत्यु के बाद उसे परेशान किया जाने लगा और मकान खाली करने के लिए दबाव बनाया गया। एक आरोपी द्वारा उससे छेड़छाड़ करते हुए जबरन गलत संबंध बनाने का दबाव बनाया गया। पुलिस में शिकायत करने के बाद भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आरोपियों द्वारा पड़ौसी को फर्जी तरीके से मकान बेच दिया गया है। अब पड़ौसी द्वारा उससे अभद्रता करते हुए मकान खाली करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। 21 मई की रात को आरोप...