नोएडा, जुलाई 23 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधियों ने मानव अंगों की तस्करी और धन शोधन केस में फंसने का डर दिखाकर विधवा महिला से डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने महिला को 10 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर जालसाजी की। पीड़िता की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने एक तथाकथित आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एनटीपीसी हाउसिंग सोसाइटी निवासी चित्रा सिंह ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दी कि उनके पति किशोर कुमार सिंह एनटीपीसी में अधिकारी थे। उन्होंने उनके नाम कुछ रकम बैंकों में जमा कर रखी थी। आठ जुलाई को चित्रा के पास अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को मुंबई पुलिस का कर्मचारी बताया। कथित पुलिसकर्मी ने उनसे कहा कि उसके आधारकार्ड समेत अन्य दस्तावेजों का इस्तेमाल मानव अंगों की तस्करी और धन शोधन केस में हुआ है। इस पूरे स...