हरिद्वार, अप्रैल 24 -- रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला को बदनाम करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर महिला की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर उसके खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की गईं। शिकायत पर कार्रवाई कर पुलिस ने नौ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पति की मृत्यु दिसंबर 2023 में हो गई थी। पति के जीवित रहते अमरदीप सिंह उर्फ रॉबिन, मनीष जेठी और जय तोपवाल निवासीगण टिहरी विस्थापित कॉलोनी उनके घर आया करते थे। महिला को इनकी नीयत पर शक होने पर उसने पति से इन लोगों से दूरी बनाने को कहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...