साहिबगंज, जुलाई 24 -- राजमहल, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र निवासी एक विधवा महिला के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक किशोर को निरुद्ध किया है। थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि विधवा महिला की शिकायत पर एक किशोर को निरुद्ध किया गया है। विधवा महिला ने पुलिस को बताया था कि बीते 11 जुलाई की रात चार युवक उसे उठाकर घर के पास खेत में ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए थे। उन्होंने बताया कि महिला के आवेदन पर राजमहल थाना में केस दर्ज किया गया था। इससे पहले पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...