शामली, नवम्बर 14 -- थाना क्षेत्र के गांव मखमूलपुर में अकेली रहने वाली विधवा महिला राजबीरी ने पुलिस को तहरीर देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का एक बेटा अर्धसैनिक बल में और दूसरा दिल्ली में नौकरी करता है। वह पुश्तैनी मकान में अकेली रहती हैं। राजबीरी ने बताया कि उनकी चारदीवारी से सटी जमीन का एक टुकड़ा उन्होंने सतेंद्र और उसकी पत्नी कविता को पांच लाख रुपये में बेचने की बात तय की थी। आरोपियों ने छह महीने में पैसे देने का वादा किया, लेकिन न तो पैसे दिए और न ही कोई कानूनी कार्यवाही की। इसके बजाय, पीड़िता की गैरमौजूदगी में जब वह दिल्ली में अपने बेटे के पास बीमारी के इलाज के लिए गई थीं, आरोपियों ने अवैध रूप से दीवार बनाकर जमीन पर वरांडा खड़ा कर दिया। दो-तीन महीने की बीमारी का फायदा उठाते हुए यह निर्माण कार्य किया गया। लौटकर आने पर राजबीरी ने अपन...