कुशीनगर, अक्टूबर 20 -- कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के वरवां पुर्दिल गांव में एक युवक ने धोखाधड़ी कर एक विधवा महिला के बेटे को बहल फुसलाकर करोड़ों की भूमि को अपनी मां के नाम से दर्ज करा लिया तथा बेटे को बैनामे के बाद उसे गायब कर दिया है। विरोध करने पर धक्का-मुक्की करने के साथ जान से मारने की धमकी दी है। महिला ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। बरवा पुर्दिल निवासिनी नजमा खातून ने पुलिस को तहरीर सौंप लगाया है कि वह विधवा है। उसके पुत्र जावेद के नाम से अंकित भूमि को गांव का एक युवक बहला फुसलाकर करोडों की साढे आठ कट्ठा जमीन को पिछले 8 सितंबर को अपनी मां के नाम से दर्ज करा लिया है। इसके बाद से जावेद का कोई सुराग नहीं मिल रहा है। इसकी जानकारी होने पर विधवा महिला ने इसकी शिकायत जब धोखाधड़ी करने वाले युवक से करने उसके घर पहुंची, ...