मुजफ्फर नगर, मई 5 -- थाना क्षेत्र के अलीपुर खुर्द में युवक को लेकर दो प्रेमिकाओं के बीच हुई मारपीट की वायरल वीडियो मामले में अलीपुर खुर्द निवासी विधवा महिला धमकी मिलने के डर से अपने घर का सामान वाहन में भरकर कहीं चली गई है। उसके घर पर ताला लटका हुआ है। ग्रामीणों को उसके स्थान पर जाने की जानकारी नहीं है। अलीपुर खुर्द की विधवा महिला के सम्बंध कुराड़ थानाभवन निवासी युवक से इंस्टाग्राम के जरिये हो गये थे। युवक ने विधवा महिला से अपनी पहली प्रेमिका से संबंध की बात को छिपाया था। दो दिन पूर्व उसकी पहली प्रेमिका को उनके बीच संबंधों की जानकारी हुई थी। जानकारी मिलने पर वह अपने साथ गांव के ही एक युवक और कुछ महिलाओं को साथ लेकर अलीपुर खुर्द निवासी विधवा महिला के घर जा पहुची थी। महिला व उसके साथ आए अन्य लोगों ने विधवा महिला को दौड़ाकर उसके घर के बाहर पी...