बांका, जुलाई 7 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता अमरपुर थाना क्षेत्र के पवई गांव में रविवार की सुबह एक विधवा महिला की संदेहास्पद मौत हो गई। मृतका गांव के बादल मंडल की बहु थी। इधर महिला के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतका पूजा कुमारी (30) के ससुर बादल मंडल ने बताया कि शनिवार की देर रात उनकी बहू को अचानक ब्लीडिंग होने लगी। रात में ही एक ग्रामीण चिकित्सक को बुला कर उसका इलाज कराया गया लेकिन उसकी स्थिति में सुधार नहीं आया। तब रविवार की सुबह वह अपनी बहू को लेकर रेफरल अस्पताल आए जहां डॉ पंकज कुमार ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मृतका के मायके शंभूगंज थाना क्षेत्र के कामतपुर गांव में उसके माता-पिता को दी गई। सूचना मिलते ही उसके पिता अशोक मंडल, मां सुलोचना देवी अपने परिजनों के साथ पवई पहुंच गए तथा पुत्री के शव को देखते...