हिन्दुस्तान ब्यूरो, नवम्बर 2 -- बिहार में चुनावी हलचल के बीच राष्ट्रीय जनता दल के सांसद सुरेंद्र यादव के एक बयान पर विवाद बढ़ गया है। दरअसल सांसद सुरेंद्र यादव ने कहा है कि विधवा महिलाएं अपशगुन होती हैं और उन्हें कोई शुभ काम में नहीं बुलाता। सुरेंद्र यादव के इस बयान पर एनडीए की महिला नेत्रियां भड़क गई हैं। एनडीए की महिला नेत्रियों ने राजद सांसद सुरेंद्र यादव पर बेलागंज से जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया है। शनिवार को भाजपा मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा की प्रवक्ता अनामिका पासवान ने कहा कि राजद नेता ने जिस तरह जदयू की महिला प्रत्याशी के खिलाफ भद्दी टिप्पणी की है वह सिर्फ एक प्रत्याशी का नहीं, सम्पूर्ण महिला समाज का अपमान है। जदयू की प्रवक्ता अनुप्रिया यादव ने विपक्ष के नेता तेजस्वी स...