बरेली, मई 28 -- विधवा बहू ने ससुर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए चार ससुरालियों के खिलाफ थाना हाफिजगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि पहले ससुराल वाले दहेज में पांच लाख रुपये की मांग करते थे। पति की मृत्यु के बाद ससुर उस पर गलत नीयत रखने लगा था। थाना हाफिजगंज क्षेत्र की एक गांव की निवासी महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि उसका विवाह पांच वर्ष पूर्व थाना नवाबगंज क्षेत्र के एक गांव में हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज में पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट व प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। एक महीने पूर्व महिला के पति का निधन हो गया। इसके बाद से उसका ससुर उस पर गलत नीयत रखकर छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर घर से निकलने की धमकी देने लगा। महिला ने अपने मायके वालों से शिकायत की...