संवाददाता, अक्टूबर 26 -- उत्तर प्रदेश के संभल के बहजोई क्षेत्र के एक गांव में एक विधवा ने बच्चे को जन्म दिया। डिलीवरी होते ही नवजात को विधवा का प्रेमी उठा ले गया। इधर, विधवा की हालत बिगड़ गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं बाद में सड़क के किनारे एक नवजात का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वो इस मामले की जांच जुटी है। उधर, इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। घटना, संभल बहजोई कोतवाली क्षेत्र की है। यहां एक गांव में शुक्रवार की रात हड़कंप मच गया। गांव की एक विधवा की डिलीवरी के बाद हालत बिगड़ गई। किसी ने यह सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी कि गांव में एक विधवा ने बच्चे को जन्म दिया है, जिसे महिला का प्रेमी लेकर कहीं चला गया है। आशंका जताई गई कि नव...