रांची, फरवरी 3 -- रांची, विशेष संवाददाता। राज्य सरकार की विधवा पुनर्विवाह योजना का लाभ लेने के लिए रांची में एक आवेदन आया है। कांके प्रखंड की एक महिला ने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया है। आवेदन मिलने के बाद जिला प्रशासन ने योजना का लाभ देने के लिए जरूरी प्रक्रियाएं शुरू कर दी है। इस योजना के तहत पुनर्विवाह करने पर सरकार दो लाख रुपये प्रोत्साहन राशि देती है। पिछले वर्ष तत्कालीन मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने इस योजना की शुरुआत की थी। योजना का मुख्य उद्देश्य कई बार जीवन साथी के बिछड़ने के बाद कम उम्र में भी महिलाओं को काफी समस्याओं और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में झारखंड सरकार की इस योजना से समाज को प्रेरणा मिलेगी। इसके अलावा और ऐसी महिलाएं जो बहुत ही कम उम्र में विधवा हो गईं, उन्हें समाज में स्थान और सम्मान मिलेगा। कैसे उठाया ज...