पलामू, नवम्बर 24 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। राज्य विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत पलामू जिले को पांच लाभुकों को लाभान्वित करने के लिए 10 लाख रुपए का आवंटन प्राप्त है परंतु अबतक जिला समाज कल्याण मात्र दो विधवाओं को पुनर्विवाह योजना के तहत लाभान्वित कर सका है। लाभान्वित की गई महिलाओं में एक तरहसी और एक लेस्लीगंज प्रखंड क्षेत्र की रहने वाली है। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने बताया कि इस योजना के तहत अपने पति की मृत्यु के बाद पुनर्विवाह करने वाली महिलाओं को सरकार की ओर से दो लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस योजना की शुरूआत 2024 में की गई है। इस योजना के माध्यम से वैसी महिलाएं जो विधवा हो जाती है और शादी करने योग्य होती है, वैसे विधवाओं को इस योजना के तहत प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इस योजना को उन महिलाओं को ...