बुलंदशहर, अक्टूबर 30 -- बुलंदशहर, संवाददाता। कोतवाली देहात की यमुनापुरम कालोनी में एक वृद्धा ने अपनी विधवा पुत्रवधू एवं उसके परिजनों पर मारपीट करने, 50 लाख रुपये अथवा मकान की डिमांड करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। देहात पुलिस ने विधवा पुत्रवधू समेत छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में यमुनापुरम कालोनी में रहने वाली पीड़िता इंद्रेश शर्मा पत्नी स्व.मुन्नालाल शर्मा ने तहरीर देकर बताया कि उसके तीन पुत्र कुलदीप, प्रवीन एवं संदीप हैं। दो पुत्र शादीशुदा हैं, जबकि एक पुत्र अविवाहित है। उसके पुत्र संदीप ने खुर्जा की युवती रेनू शर्मा के साथ वर्ष 2012 में प्रेम विवाह किया था। पीड़िता के अनुसार उसके नाम पर एक 72मीटर का तीन मंजिला मकान है, जो उसके पति ने खरीदा था। आरोप है कि संदीप की पत्नी द्व...