संवाददाता, जुलाई 17 -- यूपी में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों का सिलसिला कम नहीं हो रहा है। अब एक शोहदे ने एक महिला पर चाकू से वार कर दिया। कानपुर के जाजमऊ में शादी का प्रस्ताव ठुकराने से नाराज सिरफिरे ने गाली-गलौज कर महिला पर चाकू से वार किए। कांशीराम अस्पताल जाने के दौरान आरोपित ने पुलिस के सामने महिला पर फिर चाकू से हमला करने की कोशिश की। शोर-शराबा सुन राहगीरों ने दौड़ाकर आरोपित को पकड़ लिया। फिर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। गोशाला की रहने वाली पीड़िता ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पति की मौत के बाद वह घरों में काम कर परिवार का भरण-पोषण करती है। परिवार में एक बेटी है। बुधवार शाम काम कर घर लौट रही थी, तभी दबंग रज्जी ने जबरन रोक लिया और फिर शादी करने का दबाव बनाने लगा। इस पर महिला ने उससे इनकार कर दिया। महिला क...