रामगढ़, फरवरी 19 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। मांडू प्रखंड के बड़गांव पंचायत निवासी तारा देवी पति स्व. लालू करमाली ने उपायुक्त रामगढ़ और पुलिस अधीक्षक रामगढ़ को आवेदन देकर कुछ लोगों पर दान की जमीन को जबरदस्ती कब्जा करने का आरोप लगाया है। अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि मुझे मौजा चैनपुर खाता नंबर 34/3 प्लॉट नंबर 11/3 रकवा 1.36 एकड़ जमीन मेरे पिता मंगला करमाली के नाम से दान में मिला है। जिसे पंचो ने सत्यापन किया है। जबकि धीरज करमाली पिता महेश करमालील, महेश करमाली पिता स्व. मुंदर करमाली, नवीन करमाली, रवि करमाली पिता जगदीश करमाली एवं विनोद पासवान पिता स्व. लेढा दुसाध ने दान में मिले जमीन और अपने हिस्से की जमीन को बेच चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...