लखनऊ, जुलाई 28 -- लखनऊ, संवाददाता। ठाकुरगंज में आरोपित ने विधवा महिला को शादी का झांसा देकर अपने प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद वह महिला के साथ लिव इन रहने लगा। शादी का दबाव बनाने पर आरोपित दो लाख रुपए कीमत के जेवर 20 हजार रुपए नगदी लेकर भाग निकला। बालागंज निवासी पीड़िता के मुताबिक छह वर्ष पहले उनके पति का निधन हो गया। पति की मौत के बाद रहीमाबाद मवई कला निवासी पूर्व परिचित दीपांशु उसके घर आने लगा। उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। शादी करने के नाम पर वह दीपांशु के साथ लिवइन में रहने लगी। आरोपित के कहने पर वह अपने गहने और रुपये भी लेकर गई थी। चार वर्ष तक आरोपित और पीड़िता साथ में रहे। उसने कुछ दिन पहले दीपांशु पर शादी का दबाव बनाया तो उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद दीपांशु उसके दो लाख के गहने और 20 हजार रुपये लेकर भाग निकला। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज...