बरेली, जून 20 -- नवाबगंज। एक युवक ने अलीगढ़ जिले की एक दूसरे धर्म की विधवा को प्लाट दिलाने का झांसा देकर उसका मकान बिकवा कर उससे पांच लाख रुपये ठग लिए। बाद में उसने उसे रुपये वापस करने के बहाने अपने पास बुलाकर दुराचार किया। धर्म परिर्वतन का दबाव बनाया। महिला ने थाना नवाबगंज में तहरीर दी है। अलीगढ़ जिले के थाना गांधी पार्क के कर्पूरी नगर की रहने वाली दूसरे धर्म की एक विधवा महिला की मुलाकात कुछ समय पहले अलीगढ़ में ही रहने वाले कस्बे के मोहल्ला गांधी टोला निवासी एक युवक से हुई थी। उसने महिला को बताया कि वह प्लाट बेचने का काम करता है। उसने महिला को अलीगढ में ही कई प्लॉट दिखाए और उन्हें खरीदने को कहा, लेकिन महिला ने रुपये न होने के कारण प्लाट खरीदने से मना कर दिया। महिला का आरोप है। कि तक उसने उसने छह लाख रुपये में उसका मकान बिकवा कर उससे पांच ...