देवघर, अक्टूबर 24 -- देवघर, प्रतिनिधि कुंडा थाना क्षेत्र की 35 वर्षीय एक विधवा महिला ने गुरुवार को कुंडा थाना में आवेदन देकर उत्तर प्रदेश के एक युवक के खिलाफ यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए कारवाई की मांग की है। महिला द्वारा थाने में दिए गए आवेदन में जिक्र है कि मार्च महीना में एक युवक से फोन के माध्यम से संपर्क हुई थी। युवक ने अपने आप को रेलवे में कर्मचारी होने का दावा करते हुए कई दिनों तक बातचीत करता रहा। इस दौरान युवक ने महिला को अपने झांसे में लेकर शादी करने का बात करते हुए उसके साथ यौन शोषण करने लगा। आवेदन में यह भी जिक्र है कि युवक शनिवार को महिला का घर पहुंच कर रातभर उसी का घर में रहता था। रविवार शाम तक वह वहां से निकालकर अपने काम में चले जाते थे। लगातार कई महीना तक इसी तरह आना-जाना लगा रहा। इसी बीच महिला गर्भवती हो गई। इसकी जानकार...