महाराजगंज, दिसम्बर 11 -- परतावल। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परसौना गांव में एक विधवा की जमीन हड़पने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता बिंदु देवी का आरोप है कि कूटरचित दस्तावेज बनवाकर उसे सरकारी अभिलेखों में मृत दिखा दिया तथा उसेके बेटे दयानन्द का नाम भी छिपा लिया। इसके आधार पर जमीन अपने नाम करा ली। बिंदु देवी के अनुसार एक दिसंबर को खतौनी निकलवाने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे और उसके बेटे को मारने की धमकी दी। पीड़िता ने सुरक्षा और जमीन के फर्जी हस्तांतरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...