दुमका, नवम्बर 16 -- दुमका, प्रतिनिधि। शादी के लिए दबाव बनाने पर प्रेमिका को किरोसिन छिड़क कर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। आग से झुलसी महिला को पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है। यह घटना शिकारीपाड़ा थाना अन्तर्गत सीतासाल गांव में गुरूवार की देर शाम में हुई। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दिए बगैर पश्चिम बंगाल के अस्पताल में भर्ती करा दिया था। इस मामले में पीड़िता की मां ने शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस लिखित शिकायत की और मंझलाडीह गांव के मोंगल देहरी एवं उसकी पत्नी पर बेटी के शरीर पर किरोसिन छिड़कर जान से मारने का आरोप लगाई है। शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने पीड़िता की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार विधवा महिला...